300+ मोटिवेशनल कोट्स | Best Motivational Quotes in Hindi

Best Motivational Quotes in Hindi आज में आप के लिए लाया हूँ Best Motivational Quotes in Hindi क्या आप भी गूगल में ये सर्च कर रहे हो की Best Motivational Quotes in Hindi, आज का मोटिवेशनल कोट्स क्या है?, स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशन क्या है?, कभी हार मत मानो क्योंकि महान चीजें?, जीवन क्या है कोट्स?, मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर, प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स, लाइफ कोट्स इन हिंदी २ लाइन, Success Life मोटिवेशनल कोट्स, quotes in hindi motivational तो आप सही जगह आये है क्योंकि यहाँ मैंने आपको Best Motivational Quotes in Hindi दिए है

Motivational Quotes पढ़ने के क्या फायदे हैं? Motivational Quotes पढ़कर आपके अंदर एक अलग ही एनर्जी आ जाएगी आपका कॉन्फिडन्स बहुत बढ़ जायेगा जो भी आप काम करते हो उसे करने का आपके अंदर नई ऊर्जा भर देंगे और आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे इसे पढ़कर हमारी लाइफ में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है तो इसे पूरा पढ़े

में आशा करता हूँ की आप इन मोटिवेशनल कोट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे और इनसे खुद को और दूसरों को प्रेरित करेंगे इन कोट्स से आपको जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिनकी सहायता से आप अपनी जिंदगी में बहुत सक्सेस होंगे

Best Motivational Quotes in Hindi
Best Motivational Quotes in Hindi

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की
उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की

Best Motivational Quotes in Hindi

वक्त आपका है
चाहो तो सोना बना लो
चाहे तो सोने में गुजार दो

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही
बस एक चोट की ज़रूरत है
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है

गलतियां जीवन का एक अहम हिस्सा है,
इन्हें स्वीकार करने का साहस बहुत ही कम लोगों के पास होता है।
बाहर की चुनौतियों से नहीं
हम अपने अन्दर की कमजोरियों से हारते है

अगर आप हारने से डर रहे हैं
तो जीत की इच्छा कभी मत रखिये

सफलता एक दिन में नहीं मिलती
मगर ठान लो तो
एक दिन जरूर मिलती है

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू थोड़ी हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू थोड़ी कोशिश तो कर

तुम कभी नहीं जीत सकते
जब तक तुम शुरू नहीं करते
Best Motivational Quotes in Hindi

मुझे नहीं पता की मेरी
लाइफ की स्टोरी क्या होगी
लेकिन उसमे ये कभी नहीं लिखा होगा
“मैंने हार मान ली

Best Motivational Quotes in Hindi

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे

अगर निखरना है
तो पहले बिखरना सीखो

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है
जो सोचता है वही बन जाता है

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है

कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,

सच परेशान हो सकता है
लेकिन हार नहीं सकता
Best Motivational Quotes in Hindi

जीतने वाले अलग चीज नहीं करते,
वह अलग तरीके से करते है

Best Motivational Quotes in Hindi

हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है,
सफलता का मिलना तो तय है

मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दे

जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें
तो वह हरी हो जाती है
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता जरूर है

दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है
कोई हताश हो के बिखर जाता है
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता

ख्वाहिश भले छोटी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के लिए
दिल जिद्दी सा होना चाहिए
Best Motivational Quotes in Hindi

देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही होगा
क्योंकि
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं

अंधेरे से कभी मत डरो क्योंकि
सितारे अंधेरे में ही चमकते है

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं

Best Motivational Quotes in Hindi

अगर हम ठान लें
तो कुछ भी करना असंभव नहीं

जिसके पास अकेले चलने का होसला होता है
एक दिन उसके पीछे काफिला होता है

हर व्यक्ति अपने काम से महान बनता है
न कि अपने जन्म से

भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है
उसे वो अच्छा बना लेते हैं

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बना देता है

अपनी परेशानियों की वजह
दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां
कभी कम नहीं हो सकती
Best Motivational Quotes in Hindi

जिद्द करना सीखो
जो लिखा नहीं मुकदर में
उसे हासिल करना सीखो

Best Motivational Quotes in Hindi for Students

जैसे ही भय आपके पास आये
उसे नष्ट कर दीजिए।।

उम्मीद हमें कभी
छोड़ कर नहीं जाती
जल्दबाजी में हम
ही उसे छोड़ देते है

मजबूत होने का मजा तभी आता है
जब सारी दुनिया कमजोर करने में लगी हो

नामुमकिन कुछ भी नही है
हम वह सब कर सकते हैं
जो हम सोच सकते हैं

हमारी समस्या का समाधान सिर्फ
हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ सुझाव हैं
Best Motivational Quotes in Hindi

मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारो
जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का

Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

जिंदिगी के इस रण में खुद ही कृष्णा
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है

यदि हार की कोई सम्भावना नहीं
तो जीत का कोई अर्थ नहीं

आपको डुबाने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया

दूसरों की सफलता को देखकर
कभी भी जलें नहीं
बल्कि उनसे सीखें कि
सफलता कैसे पायी जाती है

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
Best Motivational Quotes in Hindi

सब कुछ खोने के बाद भी अगर आप में हौसला है
तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है

जब तक किसी काम को करोगे
नहीं वह असंभव लगेगा

अपने जीवन में वो ही असफल होते है
जो सोचते तो है लेकिन करते नहीं

Best Motivational Quotes in Hindi Text

हमेशा अपने वर्तमान में जियो
न भूत की सोचो और न ही भविष्य की सोचो

जीवन में कभी भी किसी दूसरे से अपनी तुलना मत कीजिए
आप जैसे भी है Perfect है

जिंदगी आसान नहीं होती
उसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से

किसी को हद से ज्यादा भाव मत दो
वरना ऐसा ना हो कि वह आपको रद्दी के भाव समझने लगे

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं
उनको भी करके दिखाना है
Best Motivational Quotes in Hindi | motivational thoughts in hindi

मैदान में हारा हुआ इंसान, तो फिर भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
इसलिए मन से कभी हार मत मानना

Best Motivational Quotes in Hindi | हार्ड मोटिवेशन

अकेले खड़े होने का साहस रखो,
चाहे सारी दुनिया आपके विरोध में क्यों ना हो

समय का इंतजार करने में
समय बर्बाद करने से आप दूसरों से पीछे छूट जायेंगे

जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली
वह कल बदल जायेगा
और जिसने नहीं बदली
उसके साथ कल वही होगा
जो आज तक होता आया है

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती हैं
जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं

ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं
Best Motivational Quotes in Hindi motivational in hindi

यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।

Motivational Quotes in Hindi

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है

मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा यह तो तेरा हक़ है

मरने के बाद भी जीना चाहते हो
तो एक काम जरूर कर जाना
या तो पढ़ने लायक कुछ लिख जाना
या लिखने लायक कुछ कर जाना

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं
आसान चीजों का शौक नहीं
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं

जिसको जो कहना है कहने दो
आपका क्या जाता है
समय-समय की बात है
वक्त सबका आता है
Best Motivational Quotes in Hindi

Best Motivational Quotes in Hindi

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है
कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो
तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा

इंतज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं

कोशिश के बाबजूद हो जाती है कभी हार
होकर निराश न बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती हैं मंजिल चींटी भी
गिर-गिर कर कई बार

हम तब तक नही हारते
जब तक हम कोशिश करना नहीं छोड़ते

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 line

ठुंडोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे
मंजिलों की फितरत होती है
खुद चलकर नहीं आती

जिंदगी को आसान नहीं
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है
सही समय कभी नहीं आता
बस समय को सही बनाना पड़ता है

डिग्रियां कह रही है की नौकरी की उम्र निकली जा रही है
और रिश्तेदार कह रहे है ब्याह की उम्र निकली जा रही है

उन लोगो के बारे में सोचकर
अपनी राते ख़राब मत करो
जिन्हे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता
की कल सुबह तुम उठोगे भी या नहीं
Best Motivational Quotes in Hindi

मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं
देखते है कल क्या होगा, हौसले भी तो जिद्दी हैं

समय दिखाई नहीं देता
पर बहुत कुछ दिखा जाता है

Best Motivational Quotes in Hindi

औकात से बड़े दिखावे इंसान को कर्ज में डूबा देते हैं

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी

किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से
अपनी लगन से और अपने जुनून से

डर मुझे भी लगा फांसला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल
मेरा हौंसला देखकर

खोये हुए हम खुद है
और ढूढते भगवान को है।
Best Motivational Quotes in Hindi

कामयाब इंसान
खुश रहे ना रहे लेकिन
खुश रहने वाले लोग
जरूर कामयाब होते हैं

सफलता सामने खड़ी है बस मेहनत करने की देरी है
आज मेहनत कर लो कल जिंदगी तुम्हारे मुताबिक है

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा
तो आईने में देख लें

प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

दुआ करता हूँ मुझसे जलने वालो की उम्र
लम्बी हो ताकि वो मेरी सफलता को देख सके

आप जो गलती करते है
उस गलती से कुछ तो सिख ही लेना चाहिए

लोग आपसे नहीं बल्कि आपकी स्तिथि से हाथ मिलाते है
यही जीवन का कड़वा सच है

हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो

यह जरूरी नहीं है
की आपकी उम्र क्या है?
जरूरी यह है
कि आप किस उम्र की सोच रखते हैं

Best Motivational Quotes in Hindi

उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती
अगर जिद हो जितने की तो हार भी हरा नहीं सकती

अगर हम ठान ही ले, तो कुछ भी असंभव नहीं है
जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं

सिर्फ जितने वाला ही महान नहीं है कहा हारना है
यह जानने वाला भी महान है

नदी जब किनारा छोड़ देती है
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये
अब मजा देने लगी है जिन्दगी की मुश्किलें

तब तक काम करो
जबतक तुम्हें
महँगी से महंगी वस्तुएं
सस्ती ना लगने लगे

उड़ कर गिरना
गिर कर उड़ना सीखा है मैनें
बस ठहरना नहीं सीखा

जब लोग आपकी नकल करने लगे
तो समझ लेना चाहिए कि आप
जिंदगी में सफल हो रहे हैं

Motivational Quotes in Hindi for Success

जल्दी गुस्सा करना आपको जल्दी
ही मुर्ख घोषित कर देता है

अपनी मंजिल को पाने के लिए लगातार मेहनत करो
फिर देखो जो लोग तुम्हें खोएगे वो जीवन भर रोयेंगे

आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

Whatsapp हो या जिंदगी लोग सिर्फ Status देखते हैं

वक्त आने पर करवा देंगे हदो का एहसास
कुछ तालाब खुदको समंदर समझ बैठ है

यदि आपको अपने पर गर्व करना है
तो आप अभी हार मत मनो

देर से बनों पर जरूर कुछ बनों
क्योंकि लोग वक़्त के साथ खैरियत नहीं
औकात पूछते हैं

Best Motivational Quotes in Hindi

छोटी सोच शंका को, बड़ी सोच समाधान को जन्म देती है

एक दिन शिकायत आपको वक्त से नही बल्कि खुद से होगी
कि एक खूबसूरत जिंदगी सामने थी और आप दुनियादारी में उलझे रहे

अगर किसी कार्य में वक्त लग रहा है
तो समझ लेना कुछ बड़ा होने वाला है

खुश रहना सीखिए
बाकि सब चलता रहेगा
कोई अपना बिछड़ता रहेगा
कोई पराया मिलता रहेगा

जीवन में आगे बढ़ने के लिए
पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए
दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे

Motivational Quotes in Hindi Shayari

जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे
तो जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल भी किये जाओगे

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है
हौसला हो तो फासला क्या है

जिंदगी में बुरा वक्त आए तो हौसला रखना वक्त बुरा है जिंदगी नहीं

तुलना के खेल में मत उलझो
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही
अपने लक्ष्य कि तरफ आगे बढ़ो

तकदीर के खेल से कभी मायूस नहीं होते
जिन्दगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते
हाथों की लकीर पर विश्वास मत करना
तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन
मन और धन लगा देते हैं
सच कहता हूं दोस्तों
कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं

Best Motivational Quotes in Hindi

संघर्ष करने से मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के समय ही इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ हो जाती है

अपने अंदर के डर को खत्म कर दो,
नहीं तो वो डर कल आपको खत्म कर देगा

जिसकी जैसी सोच वो वैसी कहानी रखता है
कोई परिंदो के लिए बंदूक़ तो कोई परिंदो के लिए पानी रखता है

वक्त तू कितना भी परेशान कर ले मुझे
लेकिन याद रख किसी मोड़ पर हम भी बदल देंगे तुझे

इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों, प्यासों के पास समंदर नही आने वाला
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए, अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला

Motivational Thoughts in Hindi

उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए
क्योंकि उम्मीद के भरोसे ही
हम सब कुछ वापस ला सकते हैं

ये कलयुग है जनाब यहाँ
हर कोई अपना फ़ायदा देखता है

इतने तो काबिल बन ही जाओ
कि आईंना देखते हुए शर्म ना आये

सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले

भरोसा करो मगर किसी के भरोसे मत रहो

Best Motivational Quotes in Hindi

यदि आपकी पीठ पीछे आपकी बात हो
तो घबराइए नहीं क्योंकि बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कुछ खास बात होती

आज रास्ता बना लिया है
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी

हर जलते दिये तले अँधेरा होता है, हर रात के पीछे एक सवेरा होता है
लोग डर जाते हैं मश्किलों, को देख कर, पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है।

आप उसे हरा नहीं सकते जो कभी हार नहीं मानता
Best Motivational Quotes in Hindi

अपने ख़िलाफ़ बातें
खामोशी से सुन लो
यकीन मानो
वक़्त बेहतरीन जवाब देगा

जिन्दगी मे खत्म होने जैसा कुछ नही होता
हमेशा एक नई शुरुआत
आपका इंतजार करती है

Motivational Quotes for Success

सफ़लता असफलता तो शब्द मात्र है
असली मजा तो काम में होता है

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम प्रयास करना छोड़ देते है
सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है
Best Motivational Quotes in Hindi

जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से
तस्वीर अच्छी आ सकती है तो
हमेशा मुस्कुराते रहने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती

जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं

भाग्य को कोसने से कुछ नहीं होगा
सपने आपके हैं
तो मेहनत भी आपको ही करनी होगी

आपके मन को नियंत्रण में रखो
इससे पहले कि आपको मन नियन्त्रण में कर ले

ज़िंदगी ने सबकुछ लेकर इक यही बात सिखाई है
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं

सपने ओर लक्ष्य मे एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
ओर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
Best Motivational Quotes in Hindi

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं होती
समस्या तब बनती है जब हमें उनसे लड़ना नहीं आता हो

दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं होती

हमें केबल अपनी
संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है
सफलता मिलना तो तय है

Inspirational Quotes in Hindi

आँखों में नींद है सोना मत
अभी कुछ बड़ा करने का समय है खोना मत

इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है
बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए

नीयत और सोच अच्छी होनी चाहिए
बाते तो कोई भी ”अच्छी” कर सकता है

जिंदगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना,
हर एक मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती

जो इंसान अपने आप पर
विश्वास रखते हैं
वह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं

सबसे बेहतर बनने के लिए
आपको सबसे ख़राब
हालातों से लड़ना पड़ेगा
Best Motivational Quotes in Hindi

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता

अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के दरवाजे पर ताला नहीं होता

निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है
कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है
जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है

समस्या का नहीं समाधान का हिस्सा बनो

जिंदगी मे कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं
इनका सामना करने के लिए इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए

जो अपने में बदलाव करता है
वो आगे जरूर बढ़ता है

Best Motivational Quotes in Hindi for Whatsapp Status

अवसर और सुर्योदय मे सिर्फ एक ही समानता है,
देरी करने वाले इसे हमेशा खो देते है

अकेले चलना सिख लो
जरुरी नहीं की जो आज तुम्हारे साथ है
वो कल भी तुम्हारे साथ रहे

पानी में गिरने से कभी किसी की जान नहीं जाती
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती
समस्या तभी बनती है
जब हमें उनसे निपटना नहीं आता

जो लोग अपने जीवन का लक्ष्य तय नहीं करते,
वही खुद को नुकसान कर रहे होते है
Best Motivational Quotes in Hindi

इंसान तब सफल होता है जब वो दुनिया को नही
बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है

खोई हुई चीज को याद मत करो
और जो मिला है उसे बर्बाद मत करो

गलती नीम की नहीं, कि वो कड़वा है
खुदगर्जी जीभ की है, जिसे पसंद मीठा है

अगर किसी काम में सफल होना है,
तो उसको परफेक्ट तरीके से करने में
समय मत बर्बाद करिए
बस शुरू कर दीजिए
फिर बाद में उसे परफेक्शन की ओर ले जाइए

हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।

वो क्या सफलता पायेगा
जो निर्भर रहता गैरों पर
मंजिल तो उसके क़दमों में है
जो चलता अपने पैरों पर है

ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो

बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें
Best Motivational Quotes in Hindi

विपरीत पारिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते है
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो, हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं
तुम बनाते जाते हो पिंजरे पे पिंजरा, हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं

Best Motivational Quotes Hindi Me

जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है
दूसरों के कन्धों पर तो सिर्फ
जनाजे उठते हैं

चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं

यदि परिस्थितियों पर
आपकी पकड़ मजबूत है
तो जहर उगलने वाले भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते

हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है

Hi भी करेंगे Hello भी करेंगे
तुम एक बार पैसे तो कमा लो
आज Ignore करने वाले तुम्हें Follow भी करेंगे

किस्मत मेहनत करने से बदलती है
घर बैठ कर सोचने से नहीं

स्थिति को स्वीकार करें और आगे बढ़ें
Best Motivational Quotes in Hindi

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी

इंसान घर बदलता है, लिबास बदलता है, रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है
और फिर भी परेशान रहता है क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता

इंसान कितना ही अमीर क्यों न बन जाए
तकलीफ बेच नहीं सकता
और सुकून खरीद नहीं सकता

कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंद्र को सुखा नहीं सकती

यदि आप आज कुछ नहीं बदलते हैं तो कल कुछ अलग नहीं होगा

Best Motivational Status in Hindi

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चल नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा

रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं
अक्सर हालात देखकर

मेहनत अगर आदत बन जाए
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है

सफलता पाने के लिए
पहले हमें विश्वास करना होगा
कि हम कर सकते हैं

यदि आप कुछ नहीं बदलते हैं,
तो कुछ भी नहीं बदलता है
Best Motivational Quotes in Hindi

हर व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में
Genius होता है किसी को जल्दी
पता चलता है तो किसी को देर से

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो इरादे नहीं

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत करो
आप जहां बैठोगे सिंहासन वही बन जाएगा

एक “इच्छा” कुछ नहीं बदलती
लेकिन एक “निर्णय” कुछ बदलता है
लेकिन एक “निश्चय” सब कुछ बदल देता है

हमें जो मिला है
हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

Best Motivational Quotes in Hindi DP

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम प्रयास करना छोड़ देते है
सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये

यूं जमीन पर बैठ के
क्यू आसमान देखता है
पंखों को खोल यह जमाना
उड़ान देखता हैं

मांगो तो अपने रब से मांगो
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी

लोग आपके विचारो को गलत बताते है तो
ये आपकी जिम्मेदारी है की आप
इसे सही साबित करके दिखाए

चिंता में रहोगे तो खुद जलोगे
निश्चिन्त रहोगे तो दुनिया जलेगी
Best Motivational Quotes in Hindi

मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती
हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को, हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता

वाणी को वीणा बनाएं.बाण ना बनायें
क्योंकि वीणा बनेगी तो जीवन में संगीत होगा
बाण बनेगी तो जीवन में महाभारत होगा

व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी ज्वाला है
जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग
तू कई बार हारेगा लेकिन हर बार नहीं

स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते

जिंदगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो
तो संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है

Best Motivational Quotes Hindi Images

वक्त वक्त की बात है
कल जो रंग थे
आज दाग हो गए

अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई आपकी बुराई करें
तो लोग उस पर विश्वास न करें

हानि हुई है तो भविष्य में
लाभ भी होगा
यदि छल हुआ है तो आगे चलकर उसका हिसाब भी होगा

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है
जो सोचता है वही बन जाता है

सभी के सफलता के मायने अलग-अलग है
गिरने से डरोगे तो कभी खड़े नहीं हो पाओगे
खुद पर विश्वास रखो, कभी धोखा नहीं मिलेगा

जिसके पास धैर्य है
वह जो चाहे वह पा सकता है
Best Motivational Quotes in Hindi

उड़ान तो भरनी है, चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लडना पड़े

मुश्किलें हमें तब दिखाई
देती है जब हमारा ध्यान अपने
लक्ष्य पर नहीं होता

यदि आपके पाँव में जूते नहीं
तो अफ़सोस मत कीजिये
दुनिया में कई लोगों के तो
पांव ही नहीं

समझदार इंसान वो नहीं होता
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है
समझदार इंसान वो होता है
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है

आप तब तक नहीं हार सकते
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते

सपने वो नहीं है
जो हम नींद में देखते है
सपने वो है
जो हमको नींद नहीं आने देते

Best Motivational Quotes in Hindi Status

नियत साफ हो और इरादा मजबूत हो
तो मंज़िल को ढूंढना नहीं पड़ता
फिर इंसान उसी तरफ़ जाता है
जहाँ उसे मंजिल मिलनी होती है

अपने डर से भागो मत उनका सामना करो

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो अपने पहले कभी नहीं किया

नींद और निंदा पे जो व्यक्ति विजय पा लेता है
उन्हे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो

स्मार्ट लोग जानते हैं कि कब बेवकूफी करनी है

आप फिर से प्रयास करने से कभी घबराना नहीं
क्योंकि इस बार आपकी शरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं
ज़िन्दगी के सफर में
मंजिले तो वही हैं
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ
Best Motivational Quotes in Hindi

ठोकरें खाने के बाद समझ
में आया जनाब
कि सही कहता है जमाना दिल से नहीं दिमाग से सोचा करो

आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता

थोड़ा देर से ही सही लेकिन मुझे वो सब चाहिए जिसका में हक़दार हूँ

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जो रास्ते की कठिनाइयों की परवाह किए बिना चलते रहते हैं

Best Motivational Quotes in Hindi 2 Line

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
होंसलों में जान होती है

अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करे
सूर्योदय तब भी होता है जब करोड़ों लोग सोये होते है

अगर आप हारने से डर रहे हैं
तो जीत की इच्छा कभी मत रखिये

बार बार जितने वाला जब जीतता है तो हैडलाइन बनती है
लेकिन जब हरने वाला जब जीतता है तो इतिहास बनता है

ज़िन्दगी में
एक बात तो तय है
कि तय कुछ भी नहीं हैं

मुझे शतरंज पसंद हैं
क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते

अगर आपको Successfull बनना है तो अपने डर से लड़ो
क्योंकि एक King पैदा नहीं होता बल्कि बनता है
Best Motivational Quotes in Hindi

आपका समय बहुत ही कीमती है
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में

में कभी हारता नहीं
या तो में जीतता हूँ
या फिर सीखता हूँ

कोई आपके लिए दरवाजा
बंद करे तो उसे
एहसास दिला दो की कुंडी दोनों तरफ़ होती है

विद्यार्थी जीवन में आपके पास
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे
उतना ही सीखते जायेंगे

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो

ज़िन्दगी में बुरा समय आने का फायदा ये है
कि इसके आते ही अच्छे और बुरे लोगों की पहचान हो जाती है!

उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता

Best Motivational Quotes in Hindi

सराफत का जमाना नहीं रहा साहब
किसी को ज्यादा इज्जत दो तो वो मुर्ख समझ लेता है

आप अपने दिल की सुने
उसे सब पता है कि आप क्या बनना चाहते है

हार को कभी दिल पर ना लें
क्योंकि कभी कभी अच्छा खिलाड़ी भी
जीरो पर आउट हो जाता है

सोचो मत जो भी करना है
ज़िंदगी में बस शुरू कर दो

राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो

जब आए हो जमीं पर निभा लो अपना किरदार
कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना दे मिसाल
Best Motivational Quotes in Hindi

किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले
अपने पैरों में चलकर
कुछ बनने की ठान लो

हमेशा खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो

विश्वास वह शक्ति है
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है

वक़्त बदलते देर नहीं लगती
देर लगती है खुद को बदलने में
Best Motivational Quotes in Hindi

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता
तब तक वह असंभव लगता है

जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा

कुदरत ने सबको हीरा बनाया है
जो जिंतना घिसेगा उतना ही चमकेगा

Best Motivational Quotes in Hindi

कड़ी मेहनत और पक्के इरादे ही बदलते है तक़दीर
किस्मत मोहताज नहीं आपके हाथों की लकीरों की

विजेता कभी अपनी हार नहीं मानते
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं

एक अच्छा खिलाडी खेल को सबसे
पहले अपने दिमाग में ही जीत लेता है

किस्मत से सफलता नहीं मिलती
सफलता हासिल करने के लिए काबिलियत बढ़ाओ

गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना पड़ता है
और गहरा वही होता है जिसे गहरी चोटे लगी हो

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता
Best Motivational Quotes in Hindi

जो दुसरों को धोखा देता है
वह वास्तव में खुद को ही धोखा देता है

कुछ खिलाड़ी खेल को इस प्रकार खेलते है कि
हारने के बाद भी उनकी तारीफ की जाती है

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो

SUCCESS की सबसे खास बात है की वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है

Best Motivational Quotes in Hindi

अगर जिन्दगी में कुछ बुरा हो तो थोडा सब्र रखना
क्यूँकि रोने के बाद हँसने का मजा ही कुछ और होता है

ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मजा जीने में
बड़े बड़े तूफना थंभ जाते है जब आग लगी हो सीने में

समझदार इंसान कभी चिंता नहीं करते वो हमेशा चिंतन करते हैं,
और मूर्ख इंसान हमेशा चिंता करता रहता है,
वो हमेशा समस्या के बारे में सोचता है, ना कि ये की समस्या का हल कैसे निकलेगा

जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नयी शुरुआत
आपका इंतज़ार करती है

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते
बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल
करीब पहुँच जाते है

मेहनत चमकेगी एक दिन यादें ताजा कर दूंगा
पैसा इतना कमाऊँगा जनाब बाप को राजा कर दूंगा
Best Motivational Quotes in Hindi

ज़िन्दगी की खरोचों से ना घबराइये जनाब
तराश रही है खुद जिंदगी निखर जाने को

गुस्से में आदमी बेकार की बातें तो करता हैं
पर कई बार दिल की बात भी कह जाता हैं

एक सपने से टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के होंसले को ही
जिंदगी कहते हैं

ठोकर इसलिए नहीं लगती
कि इंसान गिर जाए
बल्कि ठोकर तो इसलिए लगती है
ताकि इंसान संभल जाए

Best Motivational Quotes in Hindi

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं

वक़्त से बडा कोई टीचर नहीं

खेल में हार और जीत के लिए
पूरी टीम जिम्मेदार होती है

पिता हमेशा नीम के पेड़ जैसा होता है
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो लेकिन छाया हमेशा ठंडी देता है

जितना कठिन संघर्ष होगा
उतनी ही शानदार जीत होगी

अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने हर सपने को सच्चाई में बदल सकते हो

आपका पसंदीदा कार्य आपको
हमेशा ख़ुशी और शांति ही देता है
Best Motivational Quotes in Hindi

जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करनें में है
जिसे लोग कहते है
कि आप नहीं कर सकते

तैरना सीखना है तो
पानी में उतरना ही होगा
क्योंकि कोई भी किनारे पर बैठ कर
गौताखोर नहीं बनता

डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर

सफलता पाने के लिए पहले हमें
खुद पर विश्वास करना होगा कि मैं कर सकता हूं

Best Motivational Quotes in Hindi

बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे
तो आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा

दूसरे आपको कैसे देखते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है
आप खुद को कैसे देखते हैं यह महत्वपूर्ण है

कठिन समय में आपकी मदद करने वालों को कभी न भूलें

जहां आप कुछ नहीं कर सकते वहां एक चीज़ जरूर कीजिए “कोशिश”

जब आपका भविष्य धुंधला पड़ने लगे
तो वर्तमान पर फोकस करो
Best Motivational Quotes in Hindi

इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती
और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती

डूब गए तो किनारों से कहना अलविदा
उभर गए तो यकीन मानो समंदर समेट देंगे

आत्म-विश्वास सभी महान सफलता और उपलब्धि का आधार है
Best Motivational Quotes in Hindi

अपने माता-पिता को हर हाल में खुश रखो यह आपकी पसंद नहीं यह आपका कर्तव्य है

विजेता कभी अपनी हार नहीं मानते
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं

हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है

सबसे खतरनाक व्यक्ति वह है जो सुनता है, सोचता है और देखता है

लोग आपके संघर्ष को नहीं देखेंगे
वे केवल आपकी सफलता को देखेंगे

Best Motivational Quotes in Hindi

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है
इसलिये जीवन की परिस्थिति में
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है

चाहे मैं कितनी भी बार गिरूं फिर भी उठूंगा

मैं जो सबका दिल रखता हूं
सुनो मैं भी एक दिल रखता हूं
Best Motivational Quotes in Hindi

अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो
तो यकीन करो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता

आप मुझे संघर्ष करते हुए देख सकते हैं,
लेकिन आप मुझे कभी हारते हुए नहीं देखोंगे

बुरी खबर: सब कुछ अस्थायी है
अच्छी खबर: सब कुछ अस्थायी है

संघर्ष इन्सान को इतना मजबूत बना देता है
फिर चाहे वह कितना ही कमजोर क्यों न हो

जीतने का मज़ा तभी आता है
जब सभी आपके
हारने का इंतज़ार कर रहे हों

साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अन्तर है
कि साधारण उसको चुनते है जो आसान है
लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है
Best Motivational Quotes in Hindi

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा
अभी और उड़ान बाकी है
जमीन नहीं है मंजिल मेरी
अभी पूरा आसमान बाकी है

नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए
एक नयी परेशानी रहती है

Best Motivational Quotes in Hindi

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल Best Motivational Quotes in Hindi पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको पोस्ट कैसी लगी और इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करे

The post 300+ मोटिवेशनल कोट्स | Best Motivational Quotes in Hindi appeared first on Best Collection of Shayari,Status,Photos, Quotes,Suvichar.



source https://www.shayaricenter.com/best-motivational-quotes-in-hindi/

Post a Comment

0 Comments